संगम नगरी प्रयागराज में गंगा-यमुना के जलस्तर तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. जिसके चलते नदी किनारे दफन शव ऊपर आने लगे हैं. फाफामऊ घाट के पास 58 दिन में केवल 58 दिन में दफन 368 शव मिल चुके हैं. नगर निगम लगातार इन शवों का अंतिम संस्कार करवा रहा है. रविवार देर शाम भी 11 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं सोमवार सुबह भी दो शव बाहर आए हैं.
जिल की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने 4 जून को कई लाशों को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया था. ये सिलसिला तभी से लगातार चल रहा है. बता दें 7 अगस्त को नगर निगम द्वारा सामूहिक तेरहवीं का आयोजन कराने का फैसला लिया है.
गंगा में जलस्तर बढ़ने से आस-पास के इलाकों में बाढ़ की स्थिति है. जहां ऊंचाई वाला क्षेत्र है वहां कटान के कारण शव रेत से ऊपर आ गए हैं. नगर निगम की निगरानी टीम इन शवों को गंगा के पानी से निकाल-निकाल कर दाह संस्कार कर रही है. गुरुवार-शुक्रवार को एक साथ 65 शवों के ऊपर आ जाने के कारण दाह संस्कार का कार्य रात 12 बजे तक करना पड़ा.