सीतापुर: जिले में बुधवार सुबह एक हादसा हो गया. यहां मकान की कच्ची दीवार ढहने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बता दें जिले में पिछले तीन दिन से बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं, कमजोर और कच्चे घरों में रहने वाले लोगों की मौत का कारण बन रही हैं.
जिले के बिसवां में मानपुर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में दीवार जमीदोंज हो गयी. इसमें 4 लोगों की मौत हो गयी. राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. यहां दो लोग घायल भी हो गए. इनको स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. वहीं सदरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक गांव में भी दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी.
बता दें इसके पहले 10 जुलाई को जिले की मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत माड़र के मजरा जगदीशपुर में बारिश और तेज हवाओं के चलने से कच्ची ईंट से बनी दीवार ढह गई थी. इसके मलबे के नीचे दबकर तीन लोगों की मौत हो गई थी.