केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के प्रयागराज रीजन ने इस बार 10वीं के रिजल्ट भी में नया रिकार्ड बनाया है. प्रयागराज रीजन में बिना परीक्षा 99.19 फीसदी छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया है. मंगलवार को जारी दसवीं के नतीजे 30 जुलाई को जारी किए गए बाहरवीं के परिणाम से भी बेहतर है. इस बार सीबीएससी की 12वीं की परीक्षा में 98.59 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए. ऐसे में दसवीं का परिणाम बारहवीं के मुकाबले 0.6 फीसदी अधिक हैं.
बता दें पिछले वर्ष से तुलना करें तो इस बार 10वीं का रिजल्ट 10.07 फीसदी अधिक रहा. पिछले वर्ष 2020 में दसवीं का परिणाम 89.12 फीसदी था. प्रयागराज रीजन के तहत 52 जिलों में सीबीएसई के 1971 स्कूलों के एक लाख 97 हजार 23 छात्र-छात्राएं दसवीं की परीक्षा के लिए पंजीकृत थे और 99.19 फीसदी छात्र-छात्राओं को सफलता मिली. इनमें 99.37 फीसदी छात्राएं और 99.09 फीसदी छात्र शामिल
हमेशा की तरह इस बार भी छात्राओं का रिजल्ट छात्रों के मुकाबले बेहतर रहा. दसवीं में छात्राओं का रिजल्ट 0.28 फीसदी अधिक है. पिछले वर्ष प्रयागराज रीजन में 90.93 प्रतिशत लड़कियां और 88.08 फीसदी लडक़े पास हुए थे. छात्राओं को रिजल्ट 2.85 फीसदी अधिक था.