बालीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अर्जुन कपूर ने अपना कोरोना वायरस टेस्ट करवाया था। इसका नतीजा पॉजिटिव आया है। अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। अभिनेता ने लिखा है कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं।
अर्जुन ने पोस्ट में लिखा कि, ‘यह मेरी ड्यूटी है कि मैं आपको बताऊं कि मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं पूरी तरह से ठीक हूं और मेरे अंदर इसके कोई लक्षण नहीं है। मैंने खुद को घर में आइसोलेशन पर रखा है। इसके लिए मैंने डॉक्टर और बीएमसी से सलाह ली है। मैं आप सभी को सपोर्ट करने के लिए धन्य्वाद कहता हूं। मैं आपको अपनी हेल्थ अपडेट देता रहूंगा।
हालांकि कुछ दिनों पहले ही अर्जुन ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। कुछ दिनों पहले ही अर्जुन ने सेट से अपनी फोटो शेयर की थी। इस फिल्म में अर्जुन के अलावा जॉन अब्राहम, अदिति राव हैदरी और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं। फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।
फिलहाल अभी तक फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है। फिल्म के भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, निखिल आडवाणी और जॉन अब्राहम समेत कई लोग प्रोड्यूस कर रहे हैं।
बता दें कि कुछ महीनों पहले बोनी कपूर का स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि उनका पूरा परिवार पूरी तरह से सुरक्षित था और सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
https://www.instagram.com/p/CEydxJNp3mB/