प्रयागराजः हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ज इलाहाबादी अमरूद के दिवाने थे. भले ही अब वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन दिलों में उनकी यादें आज भी ताजा रहेगीं. इससे प्रयागराज भी अछूता नहीं है.
ऐसा ही एक वाकया हुआ था जब दिलीप कुमार साहब नवंबर 1981 में मुशायरे में शामिल होने के लिए प्रयागराज (इलाहाबाद) आए थे. मुशायरा खत्म होने के बाद नुरुल्ला रोड स्थित छोटे मियां की कोठी में भोजन करने गए थे. भोजन खाने के बाद दिलीप कुमार बोले, ‘मियां इलाहाबादी अमरूद कहां मिलेगा? बहुत नाम सुना है. कहते हैं सेब भी उसके आगे फेल है. अगर ऐसा है तो अमरूद नहीं खिलाओगे’ दिलीप कुमार की बात सुनकर छोटे मियां बोले, ‘भाई जान, अभी अमरूद का सीजन नहीं है. मैं एक-दो महीने में आपको बंबई (मुंबई) भेजवा दूंगा।’
बता दें गर्वमेंट प्रेस मैदान में सांसद एमआर शेरवानी ने मुशायरे का आयोजन किया था मुशायरे में ख्यातिलब्ध शायरों के साथ हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता दिलीप कुमार को शामिल होना था. अपनी बारी आने पर दिलीप कुमार ने अपनी नज्म पढ़ी. इसके बाद बोले, अदब के शहर, गंगा-जमुनी तहजीब के पर्याय वाले शहर इलाहाबाद आकर मैं खुद को खुशनसीब समझ रहा हूं. मुझे जब भी मौका मिलेगा तब मैं यहां आना पसंद करुंगा.’