कौशांबी जिले में सरायअकिल थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान बालू लदे ट्रैक्टर ने चौकी प्रभारी समेत पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया गया. बचाव करने के बावजूद चौकी प्रभारी के पैर पर गाड़ी चढ़ गई. इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए. लहूलुहान हालत में चौकी प्रभारी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंचे एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
तिल्हापुर चौकी प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह सोमवार की सुबह करीब आठ बजे उस्मानपुर गांव के समीप वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. चौकी प्रभारी के अनुसार इस बीच ओवरलोड बालू से लदे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी. पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो चालक ने कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. जबकि चौकी प्रभारी का पैर चपेट में आ गया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.