कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्रीय सुरक्षा बलों में कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए 25 हजार 271 पदों पर आवेदन मांगे हैं. आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन शुरू भी हो गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त रखी गई है. सामान्य व ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये व एससी-एसटी वर्ग के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. अभ्यर्थी एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर पदों का विस्तृत विवरण देख सकते हैं.
सिपाही भर्ती के लिए एसएससी की ओर से लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. इसके बाद फिजिकल एफीशियंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा. इसके बाद मेडिकल टेस्ट से अभ्यर्थियों को गुजरना होगा. अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं अथवा मैट्रिक पास होना जरूरी है. वहीं आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच रखी गई है. केंद्र सरकार के नियमों के तहत आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.