इलाहाबाद विश्वविद्यालय में संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट-2020) के लिए बीते कल प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी इविवि की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 17 जनवरी को शहर के 14 केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में सुबह 11.30 से एक बजे के बीच परीक्षा कराई जाएगी. कोविड-19 गाइडलाइन के अनुपालन में एक केंद्र पर अधिकतम सिर्फ 400 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी. अभी तक हिन्दी विभाग के लिए प्रवेश पत्र जारी नहीं किया गया है. विधिक सलाह के बाद तय होगा कि हिन्दी के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाए अथवा नहीं. 625 सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा कराई जाएगी. इसमें 203 इविवि और बाकी सीटों पर इविवि के संघटक कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा. प्रवेश के लिए कुल 7200 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
लिंक पर क्लिक कर सकते हैे डाउनलोड
https://www.aupravesh2020.com/Home/ListsofExam.aspx?PostId=4