प्रयागराजः जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी वीके सिंह की जीत हुई. वीके सिंह को 84 मतों में से 51 मत मिले, जबकि सपा की मालती देवी को 33 मत मिले. इसकी जानकारी होते ही सपाइयों ने हंगामा शुरू कर दिया. आनंद हास्पिटल चौराहे पर सड़क जामकर सपाई मतगणना में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. विरोध-प्रदर्शन के दौरान सपाइयों और पुलिस के बीच झड़प हुई, जिसके बाद लाठी चार्ज की नौबत आ गई.
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए सुबह 11 बजे से जिला पंचायत कार्यालय में मतदान शुरू ह. इसमें निर्धारित समय दोपहर के तीन बजे से पहले ही 84 जिला पंचायत सदस्यों ने मतदान किया. इसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने की. मतदान कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगा था. लेकिन परिणाम आने के बाद ही समाजवादी पार्टी ने चुनाव में गड़बड़ी की आशंका पर जमकर हंगामा किया. उनकी पुलिस से जमकर धक्का मुक्की हुई इस दौरान हंगामा करने वाले सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बैरिकेटिंग तोड़ दी और जमकर नारे बाज़ी की. सपा के लोगो का कहना है कि चुनाव में पारदर्शी प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही हैं. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा.