उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में ई रिक्शा चालक के अगवा बेटे दीपक (10वर्ष) का शव कॉलोनी के पीछे स्थित नहर से बरामद किया गया है. शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गए. घटना से गुस्साए लोगों ने शव को रखकर चक्काजाम कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो मामला बिगड़ गया. पुलिस और नाराज लोगों के बीच झड़प हो गई.
शहर के सरोज चौराहे के पास रहने वाला श्यामू ई रिक्शा चलाते हैं. बुधवार रात उसका बेटा दीपक घर से निकला तो लौटकर वापस नहीं आया. इस पर घरवाले परेशान हो गए. काफी खोजबीन के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो दूसरे दिन माता-पिता थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घरवालों ने मोहल्ले के ही तीन युवकों पर बेटे के अपहरण की आंशका जताई थी. उनका आरोप था कि कुछ दिन पहले तीनों युवकों से उनके बेटे दीपक का विवाद हुआ था. इस पर पुलिस ने संदिग्धों के घर दबिश थी तो वे घर से गायब मिले थे. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर दीपक के बरामदगी के लिए झानबीन कर रही थी. तभी शुक्रवार सुबह उसका कॉलोनी के पीछे स्थित नहर में दीपक शव मिला. बेटे का शव मिलने की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया.