प्रयागराजः शहर के जानसेनगंज में सोमवार रात को एक कूड़ागाड़ी ने बीटेक छात्र की जान ले ली. इस हादसे में छात्र के पिता भी जख्मी हो गए. उन्हें स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बेटे की मौत के बाद उनका रो-रो कर बुरा हाल था. कोतवाली पुलिस ने बताया कि गाड़ी नंबर की मदद से आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक नैनी के फतेहमोहम्मद निवासी विजय शंकर एक एनजीओ चलाते हैं. उनका बेटा 20 साल का आकाश झांसी के एक इंस्टीट्यूट से बीटेक कर रहा था. सोमवार को विजय शंकर तिवारी स्कूटी पर अपने बेटे आकाश को बैठाकर कहीं जा रहे थे. जानसेनगंज इलाके में एक मोड़ के पास कूड़ा गाड़ी की चपेट में स्कूटी सवार पिता-पुत्र आ गए. इस हादसे में विजय शंकर को मामूली चोट आई जबकि अकाश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे स्वरूप रानी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.