प्रयागराज: प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर गुरुवार को होलागढ़ में एक घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबाजी की गई. इस हमले में एक को गोली लगी है जबकि बम के छर्रे लगने से महिला जख्मी हुई है. होलागढ़ थाने में कई लोगों को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
बता दें ग्राम पंचायत गिरधरपुर गोड़वा के नंदा का पूरा गांव में देरशाम आए असलहाधारियों ने फायरिंग कर सनसनी फैलाई. हमले में घायल परिवार के लोगों का आरोप है कि उनका भतीजा दिवाकर पांडेय घर के बाहर कुर्सी पर बैठा था तभी हिस्ट्रीशीटर संजीव कुमार उर्फ संजू अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचा और घर में घुसकर मारपीट के बाद फायरिंग कर दी. उसके साथ अनिल कुमार, धीरज कुमार, मोनू, अनुज कुमार और स्वदेश मौर्या आए थे। दिवाकर को गोली मारी गई. जिससे वह जख्मी हो गया। बचाने के लिए दिवाकर के भाई और उनकी पत्नी दौड़ीं तो उन्हें भी पीटा गया.
हमले में घायल दिवाकर और एक जख्मी महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है. शिव गोपाल पांडेय ने बताया कि संजू पांडेय ने तीन दिन पहले भी दिवाकर को मारा था. थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.