प्रयागराज: फूलपुर रेलवे फ्लाईओवर पर शॉर्ट सर्किट से बस में आग लग गई. जानकारी पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू. हादसे में जान माल का नहीं हुआ कोई नुक़सान. सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया था.
बता दें कि बस हंडिया से सिकंदरा की ओर जा रही थी. बस श्रृद्धालुओं से भरी हुई थी. बस में सभी 20 यात्री वयस्क थे जिन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस कूदकर अपनी बचाई. सूचना मिलते ही कोतवाल राजकिशोर अपने थाने के समस्त स्टाफ के साथ मौके पर दमकल की गाड़ियों सहित पहुंचे, और धू धू कर जल रही बस की आग पर काबू पाया. सौभाग्य था कि जानमाल की क्षति नहीं हुई वरना हृदय विदारक हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था. घटना के बाद पुलिस ने आर ओ बी पर दोनों ओर की ट्रैफिक रोक दिया गया. कर पूरी ताकत से पानी का फौवारा छोड़ा तब जाकर आग शांत हुई.