प्रयागराजः शहर के सिविल लाइंस में रहने वाले कारोबारी संजय गुप्ता के नौकर ने मंगलवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी परिवार के लोगों को सुबह हुई तो पुलिस को सूचना दी गई. मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम मामले की पड़ताल बारीकी से कर रही है. पुलिस ने कमरे की तलाशी ली लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. कारोबारी के नौकर ने ऐसा कदम किन कारणों से उठाया इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है. उसकी पत्नी का कहना है कि दो-तीन दिन से उसकी तबीयत खराब थी और संभवत इसी कारण उसने जान दी है.
पश्चिम बंगाल के आलनगिरि जनपद के मेदिनीपुर थाना अंतर्गत आसता गांव निवासी बापी (32) सिविल लाइंस में रहने वाले बाइक शोरूम के मालिक संजय गुप्ता के यहां नौकर था. बापी की पत्नी संजय गुप्ता के भाई के यहां नौकरानी थी. मंगलवार की रात बापी कमरे में अकेले था. उसकी पत्नी जहां नौकरी करती थी वहीं रुक गई थी. बुधवार सुबह उसकी पत्नी पहुंची तो दरवाजा भीतर से बंद था। आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला. उसने बगल में रहने वाले दूसरे नौकर और कारोबारी को इसकी जानकारी दी. इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो भीतर बापी का शव पंखे से गमछे के सहारे लटक रहा था. सूचना मिलने पर पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा कर आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में अपमानित युवक ने किशोर को कुएं में धकेला, दूसरे दिन मिली लाश
ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में चार बच्चों की मां प्रेमी के साथ खाया जहर, महिला की मौत, प्रेमी की हालत नाजुक