पेड़ में टकराने से कार के उड़े परखच्चे, बैलून की वजह से बच गई जानें
इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से अशोकनगर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार बुधवार रात पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखचे उड़ गए.
महंगी गाड़ी में लगे बैलून के खुलने से कार चालक और बगल में बैठे युवक की जान बची. दोनों घायल युवकों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि बड़ी मशक्कत से गाड़ी में फंसे लोगों को निकाला गया. पुलिस की मानें तो कार में अशोक नगर निवासी अर्जुन शर्मा और अबीर निगम बैठे थे. दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी के अंदर से खींच कर निकाला गया. इस बीच उनका कोई परिचित भी वहां पहुंच गया, जिसके बाद उन्हें सिविल लाइंस स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. बाद में पुलिस ने क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त कार को कैंट थाने भेजवा दिया.