प्रयागराजः जिले में रक्षाबंधन के पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले की 6500 बेटियों को कन्या सुमंगला योजना का लाभ देंगे. एमएनएनआईटी परिसर में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा. जिसमें प्रदेश की डेढ़ लाख बेटियों को योजना का लाभ देना है. जिले में उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा.
कार्यक्रम में कोविड गाइड लाइन को देखते हुए 200 महिलाओं और लड़कियों को ही बुलाया गया है. डीपीओ पंकज कुमार मिश्र ने बताया कि शेष को अलग से योजना का लाभ दिया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री राखी भी भेंट करेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाओं का चयन किया जा चुका है. योजना का मूल उद्देश्य बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करना है. इसके तहत अलग-अलग आयु वर्ग के लिए अलग-अलग राशि निर्धारित की गई है.