जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज में रहेंगे. सीएम दोपहर 12:30 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे. वह पहले परेड मैदान में स्थित आइट्रिपलसी सभागार में कोरोना से बचाव के लिए हुए इंतजामों की समीक्षा करेंगे. इसके बाद वह स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल जाएंगे जहां कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद दोपहर 2:25 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे. इसकी पुष्टि प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने की है जो उनके साथ में आ रहे हैं.