फिरोजाबाद: बरसात के महीने में देहात के इलाकों अक्सर सांप निकल आते हैं. लेकिन, जरा सोचिए अगर पुलिस चौकी में अगर अचानक सांप नजर आ जाए तो क्या होगा. यूपी के फिरोजाबाद जिले में ऐसा ही कुछ हुआ है जहां पुलिस चौकी में अचानक 2 फीट लंबा कोबरा सांप दिखने के बाद हड़कंप मच गया. जिसने भी इस सांप को देखा सिहर उठा. सांप फन फैलाए रहा, जो भी इसके नजदीक जाता सांप उसे डसने की कोशिश करता. लेकिन, इस बीच सिपाही अनुज कुमार ने अपना कौशल दिखाते हुए कोबरा सांप को पकड़ लिया.
यहां देखें वीडियो-