प्रयागराज: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दफ्तर में तैनात कांस्टेबल बलराम यादव को बुधवार को सूचना मिली कि स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में अंजली नाम की छात्रा भर्ती है. उसे तत्काल एक यूनिट ब्लड की जरूरत है. कांस्टेबल ने अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया. उनके रक्त से अंजली की जिंदगी बचाई जा सकी.
जौनपुर जनपद के सुजानगंज की अंजली रूड़की में बीसीए की छात्रा है. उनके पिता विजय कुमार रूड़की में डाक विभाग में तैनात हैं. अंजली अपनी मां के साथ जौनपुर स्थित गांव आई थी. इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई. मां शीला उन्हें लेकर एसआरएन पहुंचीं. यहां मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज में पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डाक्टर तारिक महमूद ने बताया कि अंजली के फेफड़े में पानी भर गया था। उसके फेफड़े की नस फट गई थी. उसे पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के वार्ड में भर्ती कराया गया.
उन्होंने बताया कि उसके शरीर में ब्लड की कमी थी और तत्काल ब्लड की आवश्यकता थी. इस बारे में जानकारी मिली तो सिपाही बलराम यादव ने ब्लड देकर उसकी जान बचाई. सिपाही की इस पहल की पुलिस विभाग में खासी सराहना की जा रही है.