प्रयागराज में कोरोना ने शनिवार को दो नए रिकार्ड बनाए हैं. एक दिन में सबसे अधिक 1682 संक्रमित मिले तो वही सात लोगों की मौत भी हो गई है. कोरोना काल में अबतक इतनी संख्या में एक साथ जान नहीं गई थी. शनिवार को संक्रमित होने वालों में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर के अलावा हाईकोर्ट व जिला न्यायालय के एक-एक जज भी हैं.
सीएमओ ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 99 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए. इसमें 37 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है जबकि 62 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है. शनिवार को कुल 9745 लोगों की जांच की गई. वहीं रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व एयरपोर्ट पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. खासकर मुंबई व दूसरे शहरों से आने वालों की हर हाल में जांच की जा रही है.