प्रयागराज में कोरोना वायरस की रफ्तार हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है और दूसरी कोरोना की लहर सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. प्रयागराज में अब तक के सबसे अधिक कोरोना वायरस के केस दर्ज किए गए हैं. शुक्रवार को प्रयागराज में कोरोना वायरस के 1419 मामले दर्ज किए गए हैं और 6 लोगों की मौत भी संक्रमण के कारण हो गई है. अब मौत का आंकड़ा 444 तक पहुंच गई है.
सर्विलांस अधिकारी डॉ. एके तिवारी के अनुसार, शुक्रवार को जांच में सर्वाधिक 1419 संक्रमित मिले. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व एयरपोर्ट पर जांच के अलावा हर जरूरी स्थान पर जांच की जा रही है. 121 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है. एसआरएन से 58 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. जिले में जगह-जगह 9,578 लोगों की जांच की गई है.