भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहै है। अब भारत कुल संक्रमितों की संख्या 43.70 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 89,706 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 43,70,128 हो गई है। इस दौरान 1115 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 73,890 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 74,894 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कोविड-19 के 8,97,394 मरीज एक्टिव हैं। यानी कि या तो इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है या फिर कम लक्षण होने के चलते इन्हें होमआइसोलेट किया गया है। राहत की बात ये है कि इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 34 लाख के करीब पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इस वक्त 33,98,844 लोग इस वायरस को मात देने में कामयाब हो चुके हैं।