भारत में कोरोना के मामले 47 लाख के पार, पिछले 24 घण्टे में सामने आए करीब 1 लाख नए मामले
भारत में कोरोना सक्रमण के मामले हर रोज नए रिकार्ड बना रहे हैं. जिस तेजी से भारत में सक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं अन्य किसी और देश में ऐसा नही होता दिख रहा है. रविवार को जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत में 24 घण्टे में सक्रमण के रिकार्ड 94,372 मामले दर्ज किए गए. इसी के साथ कुल सक्रमित लोगो की संख्या 47,54,357 हो गई है. वही कोरोना सक्रमण की वजह से बीते 24 घण्टों में 1,114 लोगो की मौत हो गई है. देश में इस बीमारी से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 78,586 है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामले 9,73,175 हैं. अब तक 37,02,595 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घण्टों में 78,399 मरीज़ ठीक हुए हैं. इनमें से ज्यादातर मरीज महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर-प्रदेश से हैं. इसके साथ ही कोरोना सक्रमण के करीब 60 फीसदी मामले भी इन्ही पांच राज्यों से आ रहे हैं. जो चिन्ता का विषय है. अब देशभर में 1705 लैब हो गई हैं जहां कोरोना का टेस्ट किया जा रहा है… आईसीएमआर के मुताबिक 12 सितंबर को कुल 10,71,702 सैंपल टेस्ट किए गए. इसके साथ ही अब तक टेस्ट किए गए कुल सैंपल की संख्या 5,62,60,928 हो गई है. हालांकि देशभर में जिस हिसाब से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं सरकार की चिन्ता भी बढ़ रही है.