प्रयागराज में रविवार को कोरोना से रिकार्ड मौतें हुईं हैं. एक दिन में सबसे अधिक लोगों की जान गई. कोरोना काल में अब तक इतनी संख्या में एक साथ जान नहीं गई थी. मंगलवार को एक दिन में संक्रमित होने वालों की संख्या दो हजार से भी अधिक हो गई. चिंताजनक तथ्य यह है कि संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ यह वायरस और भी ज्यादातर खतरनाक होता जा रहा है. वायरस से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.
पिछले 24 घंटे में इस वायरस ने 12 लोगों की जान ले ली. एक दिन में सर्वाधिक मौत का यह नया रिकार्ड है. इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 479 हो गई है. मंगलवार को 403 संक्रमित डिस्चार्ज हुए, इनमें से 40 अस्पताल में भर्ती थे, जिन्हें कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया गया. जबकि 363 होम आइसोलेट थे. अब तक 30,655 लोग घर में रहकर संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.