प्रयागराजः जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में शुक्रवार को ससुराल आए एक युवक का शव मिला है. युवक का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटका मिला है. यह देखकर मृतक युवक के ससुराल वाले सन्न रह गए. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है.
कोतवाली क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में गुरूवार को एक युवक अपनी ससुराल आया था. रात में खाना पीने के बाद परिजन सोने के लिए चले गए. युवक भी अपने कमरे में सोया था. सुबह उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकती देख परिजन सन्न रह गए. जानकारी होने पर कुछ ही देर में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक ने क्यों यह कदम उठाया इसको लेकर सभी के मन में सवाल पैदा हो गया है. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी हुई है.