प्रयागराजः जिले में शुक्रवार को एक 12 वर्षीय बालिका की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया. उसकी लाश बारा क्षेत्र केलोहगरा स्थित भेड़ी गांव में यमुना पंप कैनाल में मिली. बालिका चार दिन पहले संदिग्ध हाल में लापता हो गई थी. पुलिस ने जांच पड़ताल केबाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस टीम हत्या के मामले की जांच में जुटी हुई है.
लालापुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव की 12 वर्षीय बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा. आखिर में उन्होंने लालापुर थाने में उसके गायब होने की एफआईआर दर्ज कराई. लालापुर पुलिस तीन दिन बाद भी बच्ची के बारे में कोई जानकारी एकत्र नहीं कर सकी.
वहीं शुक्रवार देर शाम को बारा थाना क्षेत्र में स्थित नहर में बच्ची का शव देखकर लोगों की भीड़ लग गई . सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी गई. थोड़ी देर में ही गायब बच्ची के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने कपड़ों से बच्ची की पहचान की. घरवालों ने हत्या का आरोप लगाया है. एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित का कहना है कि बच्ची केशव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण स्पष्ट होगा. जांच पड़ताल की जा रही है