कौशाम्बीः जिले में एकतरफा प्यार का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती का चचेरा भाई उससे प्यार करने लगा. लड़की उसके साथ प्रेम-संबंधों के लिए तैयार नहीं थी, फिर भी उसने उसका पीछा नहीं छोड़ा. इसी बीच लड़की की सगाई तय हो गई. जिससे युवक और भी ज्यादा भड़क गया. लड़की अपनी छत पर सो रही थी तभी आरोपी वहां आया और धारदार हथियार से लड़की पर हमला कर दिया. जिससे उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आई.
पड़ोस में रहने वाला सुनील जोकि युवती का रिश्तेदार भी है. शनिवार की रात युवती अपने घर की छत पर सो रही थी. बाकी उसका पूरा परिवार घर में नीचे सो रहा था. रात करीब 1 बजे के आसपास सुनील दीवार फांदकर युवती के पास पहुंच गया. उसने उससे कहा कि तुम अगर मेरी नहीं हो सकती तो किसी की भी नहीं हो सकती. इसके बाद उसने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया. वह उसे छत से फेंकने की कोशिश कर रहा था। तब युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया. सुषमा के पिता ने जब उसकी आवाज सुन कर पहुंचे तो वह भाग निकला.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सुषमा को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.