प्रयागराजः फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद केशरी देवी पटेल ने सोमवार को संसद के मानसून सत्र में प्रयागराज में एम्स की स्थापना की मांग की. सांसद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया को संबोधित पत्र के माध्यम से सदन में कहा कि प्रयागराज उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक आबादी वाला जिला है. वर्तमान समय यहां की जनसंख्या 70 लाख के आसपास है और जिले में 3,178 गांव हैं.
उन्होंने कहा कि जिले में उच्च चिकित्सा की सुविधा न के बराबर है. इस वजह से प्रयागराज के लोगाों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ या फिर दिल्ली जाना पड़ता है. सांसद ने कहा कि इसके समाधान के लिए प्रयागराज में एम्स जैसे चिकित्सालय के निर्माण की तत्काल आवश्यकता है.
आगे उन्होंने कहा कि प्रयागराज मध्य प्रदेश सीमा से लगा हुआ है. अगर यहां एम्स का निर्माण होता है तो मध्य प्रदेश के रीवा, सतना आदि जिलों के साथ प्रदेश के प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही आदि जिले के लोगों को भी बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिल सकेगी.