जिले के प्रयागराज छिवकी जंक्शन समेत मंडल के सात स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट का मूल्य पांच गुना अधिक कर दिया गया है. बता दें कि अब टिकट 50 रुपये में मिलेगा जोकि पहले इसका मूल्य 10 रुपये था. रेलवे प्रशासन का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्लेटफार्म पर भीड़ कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. प्रशासन का कहना है कि नई दर अस्थाई है और 30 जून तक लागू रहेगा.
अभी प्लेटफार्म टिकट का मूल्य 10 रुपये था लेकिन होली तथा त्यौहारों में स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने की संभावना है. इस पर नियंत्रण के लिए मंडल के अंतर्गत प्रयागराज, कानपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज-छिवकी, इटावा, टूंडला एवं अलीगढ़ स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत 50 रुपये कर दी गई है. अफसरों का कहना है कि अस्थाई रूप से प्लेटफार्म टिकट के मूल्य में वृद्धि की पुरानी व्यवस्था है. मेला, त्यौहार आदि के दौरान भीड़ पर नियंत्रण के लिए इस तरह के निर्णय लिए जाते हैं तथा निर्धारित अवधि के बाद बढ़ोतरी वापस ले ली जाती है. इस बार भी 30 जून तक के लिए टिकटों के मूल्य में बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद पुराने दर पर ही प्लेटफार्म टिकट मिलेंगे.