प्रयागराजः शहर के कर्नलगंज में नशे में धुत दो युवकों ने सरेआम सिपाही की पिटाई की. सिपाही ने भागते वक्त युवकों को रोकने का प्रयास किया तो एक युवक ने सिपाही की वर्दी फाड़ने की कोशिश की. नशेड़ी युवकों ने महिला सिपाही से भी खींचतान की. किसी तरह दोनों को पकड़कर थाने ले जाया गया लेकिन बाद में बिना कार्रवाई के ही उन्हें छोड़ दिया गया. वहीं दूसरी तरफ चौंकाने वाली बात यह है कि इंस्पेक्टर मारपीट की बात से इंकार करते रहे जबकि घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
यह घटना सोमवार शाम 4 बजे की बताई जा रही है. 112 नंबर पर सूचना मिली कि नशे में धुत दो युवक मैरी लूकस स्कूल के पास हंगामा कर रहे हैं. इस पर पीआरवी 84 नंबर की टीम मौके पर पहुंची. टीम में तैनात दीवान भुवनेश ने युवकों को हंगामा करने से रोका तो उन्होंने गालीगलौज शुरू कर दी. विरोध पर मारपीट करने लगे. शोरगुल पर आसपास के लोग जुटने लगे तो दोनों भागने लगे. दीवान ने पकड़ने की कोशिश की तो उसकी वर्दी भी फाड़ने की कोशिश की साथ ही उससे धक्कामुक्की और खींचतान की. घटना का वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें भुक्तभोगी दीवान दोनों युवकों को पकड़ने की कोशिश के दौरान यह कहता दिखाई पड़ता है कि उन्होंने उसे क्यों पीटा और वर्दी क्यों फाड़ी. जबकि इसके इतर इंस्पेक्टर सुरेश सिंह मारपीट से इंकार करते रहे.
वीडियो क्रेडिट- NewsPrayag.in