प्रयागराजः जिले में शनिवार की एक बेकाबू कार ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी. हादसे में रिक्शा पर सवार एक युवक की मौत हो गई. इस हादसे में महिला समेत तीन लोग घायल भी हो गए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शनिवार को कार पर सवार दो युवक झूंसी होते हुए शहर की ओर जा रहे थे. कार जैसे ही झूंसी थाने के पास पहुंची उसने आगे जा रहे ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. ई रिक्शा तकरीबन दो फीट दूर जाकर पलट गया. इसी प्रकार कार भी बिजली के खंभे से टकरा गई. ई रिक्शा सवार 46 वर्षीय आशुतोष पुत्र ललई निवासी बहाउद्दीनपुर जिला आजमगढ़ की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई.
ई रिक्शा पर सवार 48 वर्षीय विजय सिंह पुत्र स्वर्गीय सुखदेव सिंह निवासी सेमरा, सहसों थाना सरायइनायत, 32 वर्षीय विजय बहादुर सिंह पुत्र संतलाल निवासी रामापुर थाना सरायइनायत तथा खुशी प्रजापति जख्मी हो गए. सभी को पुलिस ने एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.