प्रतापगढ़ जिले में एक सनसनीखेज वारदात हुई है. बुधवार दोपहर शराब व्यापारी अनिल मिश्रा को सरेराह रोककर असलहा सटाने के बाद बाइक सवार चार बदमाशों ने नगदी भरा बैग लूट लिया. बैग में आठ लाख 25 हजार रुपये थे. घटना दोपहर करीब साढे़ तीन बजे सदर चौराहा व बेल्हा देवी सई पुल के बीच की है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई है. बदमाशों की धरपकड़ के लिए पूरे जनपद में पुलिस को अलर्ट कर नाकेबंदी कर दी गई है।.
शराब गोदाम के मैनेजर अनिल मिश्र बुधवार की दोपहर बाइक की डिग्गी में साढ़े आठ लाख रुपये रखकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे. चिलबिला ओवरब्रिज के पास तीन बाइक पर सवार होकर पहुंचे आधा दर्जन बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया. बदमाशों ने पिस्टल सटाकर उनकी डिग्गी में रखे साढ़े आठ रुपये के बैग को निकालकर तमंचा लहराते हुए भाग निकले. अनिल की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. कोतवाली पुलिस सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई. बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले भर में नाकेबंदी कर दी गई है.