प्रयागराजः माघ मेले में परिवार के साथ माला-फूल और प्रसाद बेचने आई एक बालिका के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया. बालिका के शोरगुल मचाने पर वह भाग निकला. मां ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. सरायइनायत थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला माघ मेले में प्रसाद और माला फूल बेचा करती है. थाने में दिए तहरीर में उसने कहा कि तुलसी मार्ग पर उसका टेंट लगा है. जहां उसका परिवार भी रहता है.
महिला ने बताया कि थरवई थाना क्षेत्र के शीतलपुर टिकरी निवासी उसकी ननद का लड़का भी मेला घूमने आया था. साथ में उसका दोस्त रमेश भारतीय पुत्र रामलखन भारतीय निवासी शीतलपुर टिकरी थाना थरवई प्रयागराज भी आया था. बुधवार को दोपहर वह प्रसाद बेचने के लिए चली गई और उसकी ननद का लड़का भी मेला घूमने चला गया. इसी बीच मौका पाकर रमेश भारतीय ने उसके टेंट में जाकर अंदर सो रही उसकी आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. बच्ची के शोर मचाने पर वह भाग निकला. सूचना पाकर वह जब टेंट में पहुंची तो बच्ची ने घटना की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.