उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में झाड़ फूंक के चक्कर में एक ओझा ने महिला को इस तरह से पीटा कि उसकी मौत हो गई. बुजुर्ग महिला काफी समय से बीमार चल रही थी. उसकी बेटी ने इलाज के लिए ओझा को बुलाया. ग्रामीणों ने ओझा को पकड़कर पुलिस को सौंपा. इसके पास से शराब की शीशी और डंडा बरामद हुआ है.
फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पूरे लाला गांव की यह घटना है. 70 वर्षीय शांति देवी पति की मौत के बाद से अपनी बेटी सविता के घर रह रही थी. काफी दिनों से शांति बीमार चल रही थी, बेटी ने दवा भी कराई पर फायदा नहीं हुआ तो उसने शुक्रवार को अलाइपुर से एक ओझा को बुलाया. ओझा श्यामलाल शांति देवी से मारपीट कर कुछ पूछ रहा था. इसी दौरान शांति देवी ने दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी गांव वालों को हुई तो उन लोगों ने मौके पर पहुंचकर ओझा को दबोच लिया. फुरसतगंज पुलिस को भी सूचना दी गई. पुलिस ने ओझा को कस्टडी में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मौके से शराब की शीशी व डंडा भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.