बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान, 10 नवम्बर को आयेंगे नतीजे
निर्वाचन आयोग ने आज बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार बिहार विधानसभा का चुनाव तीन चरणों में कराया जाएगा। चुनाव के नतीजों की घोषणा 10 नवंबर को की जाएगी।
28 अक्टूबर को पहले चरण का चुनाव 16 जिलों के 71 सीटों पर कराया जाएगा।
3 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव 16 जिलों की 94 सीटों पर कराया जाएगा।
और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा।
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा करते हुए चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि कोरोना में चुनाव को देखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि महामारी को देखते हुए चुनाव के समय को 1 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है। अति संवेदनशील क्षेत्रों को छोड़कर चुनाव सुबह 7:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक कराया जाएगा।
कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए भी विशेष प्रबंध किया गया है। ऐसे लोग मतदान के आखिरी घंटे में वोट डाल सकेंगे। भारत में कोरोना महामारी के बीच यह पहला चुनाव होगा। कोरोना महामारी के बीच पिछले महीने ही चुनाव आयोग ने चुनाव कराने के दिशा निर्देश जारी किए थे।
बता दें कि बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
बिहार में फिलहाल जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन वाली सरकार है। जनता दल यूनाइटेड नेता नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी उप मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं।
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं। राज्य में सरकार बनाने के लिए 122 सीटों की आवश्यकता होगी।