पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल, तीन चकमा देकर फरार
प्रयागराज: जिले के मेजा थाना इलाके में दहशत फैलाने के साथ ही लूटपाट करने वालों बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने शनिवार की भोर में तीन बदमाशों को लूट में प्रयोग बाइक व कार के साथ मंडी समिति के पास धर दबोचा. इसके पूर्व बदमाशों ने पुलिस को देख फायरिंग भी किए. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई. हालांकि तीन बदमाश फरार हो गए, उन्हें पकड़ने का पुलिस प्रयास कर रही है.
एसओजी और क्षेत्रीय पुलिस टीम शुक्रवार की रात में तलाशी अभियान पर थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना से पता चला कि मंडी समिति के समीप ओवरब्रिज के नीचे कुछ बदमाश वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े हैं. जानकारी के बाद पुलिस ने भोर में करीब चार बजे उक्त इलाके में घेराबंदी की. पुलिस को देखकर लूटकांड में प्रयुक्त कार और बाइक से बदमाश भागने लगे. बदमाश अपने को चारों तरफ से घिरा देख फायर करते हुए भागने का प्रयास किया. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया. वहीं दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा.