प्रयागराज: शहर के शिवकुटी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 25 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का मामला आया है. आरोपित कृष्णा पांडेय उर्फ कृष्ण मुरारी उर्फ चिंटू राय युवती का फेसबुक फ्रेंड था. वह बिहार के बक्सर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित बड़कानुआब गांव का रहने वाला है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है.
पुलिस के मुताबिक, फेसबुक पर कृष्णा और युवती के बीच प्रेम संबंध भी बन गया. कृष्णा ने बेइंतहा प्यार करने और शादी कर अलग दुनिया बसाने का सपना दिखाता रहा. युवती उसकी बातों में आ गई. आरोप है कि पिछले माह कृष्णा ट्रेन से रामबाग आया और उसे मिलने के लिए बुलाया. उसने दबाव बनाकर एक मंदिर में युवती के साथ शादी कर ली. फिर युवती को लेकर अपने साथ बिहार चला गया. वहां उसने युवती से दुष्कर्म किया. कृष्णा के घरवालों ने युवती को साथ रखने से मना कर दिया. इसके बाद वह उसे छोड़कर चला गया.
आरोपित कृष्णा के घरवालों ने पीड़ित युवती को ट्रेन पर बैठाकर वापस प्रयागराज भेज दिया. यहां पहुंचने पर पीड़ित ने अपने घरवालों को पूरी घटना बताई. परिवार के लोग उसे लेकर शिवकुटी थाने पहुंचा जहां कृष्णा के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई.