प्रयागराज: जिले के प्रतापपुर विधानसभा में इस समय किसान आलू की खुदाई जोरो पर कर रहे है. विधानसभा प्रतापपुर को आलू का कटोरा भी कहा जाता है. इस समय समोधीपुर, चका, प्यागीपुर, दुघरा, भवानीपुर, याकूबपुर, जलालपुर, सौरा, बलीपुर, नागनाथपुर आदि गांव के किसान अपने कुनबे के साथ आलू की खुदाई इस समय जोरो से कर रहे है. वही हैन्डल टैक्टर के आ जाने से किसान आसान और कम समय मे आलू की खुदाई कर रहे है. जहाँ वर्षों पहले किसान आलू की खुदाई बैलों के द्वारा किया जाता था जिससे किसान ज्यादा मेहनत और एक बीघा आलू की खुदाई करने में हफ़्तों से ज्यादा समय लग जाता था वही हैन्डल टैक्टर से एक बीघा की खुदाई दो दिन में किया जा सकता है. बारीभीट गांव के किसान अनिल पटेल, प्रदीप रायसाहब, सत्येन्द्र अरविन्द, सूरत, राजू आदि किसानों ने बताया कि हैन्डल टैक्टर से आलू की खुदाई कम समय और कम खर्च में हो जाती है.