बदायूं: जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परौली में बाप ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि परौली गांव के निवासी फिरासत की बेटी मुस्कान का एक युवक साहिल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सोमवार को मुस्कान अपने प्रेमी से मिलने जा रही थी. इस बात की भनक उसके पिता फिरासत को लग गई.
फिरासत ने मुस्कान को रोकने का प्रयास किया तो दोनों में विवाद हो गया. बाप बेटी में झगड़ा होते देख मुस्कान की मां ने झगड़ा रोकने की कोशिश की. इसी दौरान फिरासत ने तमंचे से मुस्कान को गोली मार दी. गोली लगने से मुस्कान की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन में लग गई.
गोली कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन घटना प्रेम प्रसंग के चलते हुई है. वहीं घटना के संबंध में मृतक किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर दी है. ग्रामीण ने बताया कि घटना बिल्सी थाना क्षेत्र के इलाके की है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है. लड़की की उम्र 17 वर्ष थी.
पुलिस ने आरोपी पिता फिरासत को तमंचा सहित मौके से गिरफ्तार कर लिया. बाद में किशोरी की मां ने फिरासत के खिलाफ हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज करा दी. पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.