प्रयागराज: जिले के निजी अस्पताल में काम करने वाली एक महिला ने शुक्रवार की रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. महिला की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया. शनिवार को पुलिस ने छानबीन के बाद शव का पोस्टमार्टम करावाया. परिजन भी आत्महत्या का कारण नहीं बता पाये. वहीं पुलिस का कहना है कि घरेलू कारण से महिला ने जान दी है. पुलिस के अनुसार चांदपुर सलोरी निवासी राज कुमार की पत्नी 50 वर्षीय गुड्डी एक निजी अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थी. रोज की तरह शुक्रवार को वह अस्पताल गई थी. शाम को लौटने के बाद वह अपने कमरे में चली गई. काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो उसके पति को चिंता होने लगी. उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद खिड़की के पास लगे कूलर को हटाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. गुड्डी फांसी के फंदे पर लटकी थी. मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने बताया कि महिला ने चादर से फांसी का फंदा बनाया था. पुलिस ने कमरे की तलाशी ली लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. गुड्डी के दो बेटे विकास और आकाश हैं. बेटी ज्योति की शादी हो चुकी है वह शुक्रवार को अपने मायके में थी. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.