प्रयागराजः शहर के सिविल लाइन स्थित इंदिरा भवन में सोमवार आग लगने से खलबली मच गई. पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे इंदिरा भवन के छठवें व सातवें फ्लोर से धुआ निकलने पर दुकानदारों ने आग की सूचना दी. तुरन्त फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा. बता दें सातवें फ्लोर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण व छठे फ्लोर पर किसी अन्य विभाग का कार्यालय है. यहां आग लगने से अफरा तफरी मच गई. मल्टी स्टोरी कमर्शियल बिल्डिंग में आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को हाइड्रोलिक मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहात आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. हालांकि आग लगने से नुकसान का आकलन नही हो पाया है.