प्रयागराज और प्रतापगढ़ के हाईवे के किनारे स्थित ढाबों पर नकली और खतरनाक केमिकल मिली असली ब्रांड नेम की शराब खपाई जा रही थी. इसका खुलासा सोमवार को हंडिया इलाके में पकड़े गए चार शराब तस्करों ने किया.
पकड़े गए लोगों में पवन मिश्रा पुत्र जटाशंकर मिश्रा निवासी विक्रमपुर, सराय ममरेज, प्रयागराज, सुमित कुमार दुबे उर्फ मोनू दुबे पुत्र शैलेश धर दुबे निवासी अढ़नी, सराय ममरेज, प्रयागराज, महेश कुमार गुप्ता पुत्र राजेश कुमार गुप्ता निवासी कुकुढ़ा, हंडिया, प्रयागराज और शुभम साहू पुत्र लक्ष्मी नारायण साहू निवासी कुराकाठ, हंडिया, प्रयागराज है।
इन लोगों के पास से पुलिस ने 39 पेटी अप मिश्रित शराब बरामद की जिनमें 20 गत्ता पेटी में विंडीज लाइव ब्रांड का रैपर लगा था. 19 पेटी में मुंबई स्पेशल व्हिस्की ब्रांड का रैपर लगा था. प्रत्येक पेटी में 45 शीशी थी
एसपी गंगापार धवल जायसवाल के मुताबिक सोमवार को हंडिया कोतवाली पुलिस ने बगहा रेलवे क्रॉसिंग के पास से एक अर्टिका कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें यह शराब बरामद हुई.