माघ मेला क्षेत्र में रविवार शाम को गैस लीक होने के कारण एक संस्था का शिविर जल कर खाक हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया. आग बुझने तक वहां पर अफरातफरी मची रही.
माघ मेले में संगम लोअर मार्ग पर स्मृति न्यास संस्था का शिविर बनाया गया था. इस शिविर में एक बड़ा सा मचान भी बनाया गया था. मचान के नीचे बनी झोपड़ी में संस्था से जुड़े लोग रहते हैं. शिविर को बाबा रामदास संचालित करते हैं. बताया जा रहा है कि रविवार शाम को शिविर में खाना बन रहा था. इस दौरान गैस लिकेज से झोपड़ी में आग लग गई. इससे वहां हड़कंप मच गया. लोग वहां से जान बचाकर भागे. दमकल को सूचना दी गई. लेकिन बचाव टीम के पहुंचने से पहले ही आग ने भयावह रूप ले लिया. देखते ही देखते ही आग की लपटों ने मचान को भी अपनी चपेट में ले गया. शास्त्री पुल के पास लगी इस आग को देखने के लिए राहगीरों का पुल पर भी जमावड़ा लग गया. आग ने पूरे शिविर को जलाकर खाक कर दिया. शिविर में रखी रजाई, गद्दा, खाने पीने का राशन, कपड़ा आदि सामान जल गया.