प्रयागराज: शहर के करेली के रहने वाले मोहम्मद हसन जैदी द्वारा लिखित किताब ‘सोशल मीडिया से साइबर अपराध’ के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें सम्मानित किया. यह पुरस्कार हसन जैदी को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो गृह मंत्रालय के 51वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर पं गोविन्द भल्लभ पंत संम्मान मिला.
मोहम्मद हसन जैदी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलबी. की डिग्री पूरी करने के बाद एलएलएम की डिग्री प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया. वर्तमान समय में किशोर न्याय व्यवस्था से सम्बन्धित – किशोर न्याय विधि, मानव तस्करी बालकों के विरुद्ध लैंगिक अपराध, बालश्रम तथा बाल वैश्यावृत्ति जैसे विषयों पर शोध कर लेखन कार्य कर रहे हैं. हसन उच्चतम तथा उच्च न्यायालय सम्बन्धित कई विधि पत्रिकाओं जैसे सेलेक्टेड सिविल डिसीजन, दांडिक निर्णय रिपोर्टर तथा राजस टाइम्स के मैनेजिंग सम्पादक भी है.
बता दें नारको बेनमैपिंग, पॉलीग्राफ टेस्ट, हिप्नोसिस इन इन्टेरोनेशन ऑफ सस्पेक्ट, साइबर क्राइम, मोबाइल फोन एण्ड इलेक्ट्रानिक सर्विलांस, फारेन्सिक साइंस, एण्टी रैगिंग लाइन लॉ, विधि विज्ञान तथा चिकित्साशास्त्र, मानवाधिकार विधि, कन्या भ्रूण हत्या विधि, अपराधिक विवेचना, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम कन्या भ्रूण हत्या प्रतिषेध विधि जैसी दर्जनों पुस्तकें लिखी है. उनके द्वारा लिखीं कुछ पुस्तकें भारत के विधि क्षेत्र की प्रथम पुस्तकें हैं. भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति स्व. एपीजे. अब्दुल कलाम तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इनके अभूतपूर्व प्रयास के लिये उनकी सराहना कर चुके हैं.