प्रयागराजः जिले के औद्योगिक थाने के गेट के सामने हाईवे पर बुधवार देर रात ड्यूटी पर पैदल जा रहे एक होमगार्ड की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और थाने उठा ले आई है. हालांकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
कौंधियारा थाने के गांव लहबरा के रहने वाले कौशलेश प्रसाद मिश्र (50) पुत्र इंद्रमणि मिश्र होमगार्ड थे. कौशलेश के बेटे अनूप मिश्र ने बताया कि उनके पिता की बुधवार रात औद्योगिक थाने रामपुर तिराहे के पास ड्यूटी लगी थी. रात लगभग 12 बजे कौशलेश पैदल ही ड्यूटी पर जा रहे थे.
कौशलेश थाने के गेट के सामने हाईवे पर पहुंचे थे कि पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. घटना की सूचना मिलने पर घर में मातम पसर गया. थाने के बगल पेट्रोल पंप में मौजूद राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन चालक फरार हो गया. मृतक होमगार्ड के बेटे ने ट्रक नंबर के आधार पर औद्योगिक थाने में तहरीर दी है.