मुख्तार अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. अंसारी को 7 अप्रैल को सड़क मार्ग द्वारा यूपी लाया गया है. मुख्तार अंसारी के निगरानी के लिए हाईटेक तरीके से इंतजाम किए जा रहे हैं. डीजी आनन्द कुमार ने बताया कि बांदा जेल में बन्द बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की निगरानी बढ़ा दी गई. बाहुबली मऊ जिले के विधायक मुख्तार अंसारी की जेल में निगरानी अब ड्रोन कैमरे से होगी.
ये भी पढ़ें: टायर फटने से आमने-सामने से भिड़े दो ट्रक, चालक की दर्दनाक मौत
उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरे को उड़ाकर देखा गया और जेल के भीतर सभी बैरक और परिसर तक को सुरक्षा का जायजा लिया गया है. जिन डिप्टी जेलर और जेलकर्मी की ड्यूटी लगेगी उनके शरीर में बॉडी वार्न कैमरे पहनाये गए हैं. मुख्तार अंसारी की सुरक्षा में लगे सभी जेलकर्मियों की प्रत्येक माह सबकी ड्यूटी बदली जाएगी. बाहुबली विधायक के सुरक्षा में लगे अधिकारी व जेलकर्मियों की ड्यूटी जेल मुख्यायल से लगाई जाएगी.