प्रयागराजः जिले में लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए पुलिस कप्तान की ओर से लगातार कोशिश की जा रही है. 6 जुलाई को देर रात जिले में 7 स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का गठन करने के बाद 7 जुलाई की देर शाम जनपद में तैनात 23 दरोगा को नई तैनाती दी गई जबकि एक दरोगा को पुलिस लाइन भेज दिया गया.
एसएसपी/डीआईजी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बुधवार की देर शाम 23 दारोगाओं को नई तैनाती दी। जिनमें 16 दरोगा पुलिस लाइन से चार्ज पर भेजा गया. 7 दारोगाओं का कार्यक्षेत्र बदला गया और एक दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया. पुलिस लाइन से एस आई राकेश चंद्र शर्मा को सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज, ओंकार सिंह यादव को कर्नलगंज कोतवाली, बलवंत यादव को जॉर्ज टाउन कोतवाली, बृजेश कुमार यादव को सिविल लाइंस कोतवाली, मोहन सिंह को राजापुर पुलिस चौकी इंचार्ज, जितेंद्र कुमार राजपूत को मेजा थाना, परमात्मा तिवारी को जॉर्ज टाउन और रवि कुमार शर्मा को प्रभारी चौकी फूलपुर कस्बा बनाकर भेजा गया है.
इसी तरह एसआई झब्बू सिंह यादव को थाना धूमनगंज, बृजेश कुमार त्रिपाठी को रामपुर, औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी, शिखर उपाध्याय को सिविल लाइंस, हनुमान मंदिर चौकी प्रभारी, रजनीश कुमार सिंह को प्रभारी गुमशुदा प्रकोष्ठ, अजहर खां को कोतवाली सिविल लाइंस, अमित कुमार और विवेक कुमार को कोतवाली झूसी में पोस्टिंग दी गई है जबकि सैदाबाद चौकी इंचार्ज रहे गिरिजेश मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
साथ ही इनके अलावा एसआई सुशील यादव को मेजा थाने से हंडिया, घूरपुर थाने में तैनात एसआई अरुण कुमार राय को धूमनगंज, नैनी के एडीए चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी को कौंधियारा के चौकी प्रभारी जारी और जारी चौकी प्रभारी रहे मनीष कुमार सिंह को प्रभारी चौकी सैदाबाद, हंडिया, हनुमान मंदिर, सिविल लाइंस चौकी प्रभारी रहे विनय कुमार मिश्रा को प्रभारी चौकी अटाला, खुल्दाबाद और अटाला चौकी प्रभारी रहे मुदित राय को प्रभारी चौकी मीरापुर, अतरसूइया भेजा गया है. हंडिया कोतवाली में तैनात एसआई कैलाश चंद्र को एडीए नैनी चौकी प्रभारी बनाया गया है.