फूलपुर थाना क्षेत्र में दो दिन से गायब तीन साल के बच्चे का शव बुधवार सुबह नाले में मिला. शव मिलने की खबर मिलते ही आसपार के इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पहुंची फूलपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के गौरैयाडीह गांव निवासी बाल चंद्र सरोज अपने परिवार के साथ फूलपुर थाना क्षेत्र के वरुणा बाजार में किराए का कमरा लेकर रहते हैं. वरुणा मंदिर के पास चूड़ी की दुकान लगाता है. मंदिर पर इन दिनों से कथा चल रही है. सोमवार शाम बाल चंद्र का आठ साल का बेटा अंकुश कुमार कथा स्थल पर देखा गया था. लेकिन उसके बाद वह लौटकर घर नहीं पहुंचा. घरवाले देररात तक उसकी खोजबीन करते रहे लेकिन अंकुश के बारे में कुछ पता नहीं चल सका. काफी खोजबीन के बाद भी अंकुश का कुछ पता नहीं चला तो पिता बालचंद्र फूलपुर थाने पहुंचे और बेटे के अपहरण की तहरीर दी.
बुधवार को अंकुश का शव नाले में मिला. शव मिलने की जानकारी होने पर फूलपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजवा दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआइआर दर्ज है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
