मायके पंहुचे देवर ने भाभी को पीट-पीटकर किया अधमरा, गिरफ्तार
कौशांबी: पिपरी थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में सोमवार शाम विवाहिता के मायके पहुंचे देवर ने उसे पीट कर घायल कर दिया. आसपास रहे लोगों ने बीच-बचाव किया. घायल महिला ने पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने उसे मेडिकल परीक्षण के लिए स्थानीय अस्पताल भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.
करारी थाना क्षेत्र के महुलीपर निवासी सविता देवी पत्नी चरन सिंह ने बताया की उनका पति मध्य प्रदेश के नागपुर में रह कर प्राइवेट नौकरी करता है. घर पर महिला का देवर सविता को आए दिन प्रताड़ित करता है. आरोप है की बात न मानने पर वह उससे गाली गलौज व मारपीट करता है. इसके चलते विवाहिता दो माह से मायका अकबरपुर मिर्जापुर में पिता नंदलाल के साथ रहने के लिए आ गई. सविता का कहना है कि सोमवार की शाम समय करीब तीन बजे उसका देवर मायके पहुंचा और गाली गलौज करते लगा. सविता ने इसका विरोध किया तो वह लात घूसों से उसकी पिटाई करने लगा, जिससे वह घायल हो गई. मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव किया. घायल सविता ने पुलिस को तहरीर दी. तहरीर के बाद पुलिस ने उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेज जांच शुरू कर दी है. पत्नी का हत्यारोपित अधिवक्ता गिरफ्तार, भेजा जेल.