प्रयागराजः अर्जुन अवार्डी ओलंपियन अभिन्न श्याम गुप्ता वर्ल्ड मास्टर्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. स्पेन में यह चैंपियनशिप 28 नवंबर से चार दिसंबर तक होगी. अभिन्न को भारतीय टीम में 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिए चुना गया है.
उल्लेखनीय है कि अभिन्न इकलौते ऐसे बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मिनी, सब जूनियर, जूनियर, सीनियर व वेटरन, सभी वर्गों में राष्ट्रीय चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है. वह फ्रेंच ओपन, एशियन सैटेलाइट, कीनिया चैंपियनशिप में विजेता और कॉमनवेल्थ गेम्स व ऑस्ट्रेलियन ओपन में उपविजेता भी रहे हैं.